ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 63"
इवान को किआरा वाली वीडियो देख गुस्सा तो बहुत आया पर उसने कंट्रोल किया ओर दूसरे फोल्डर जिसपर आन्या लिखा था उसपर क्लिक देखा प्ले किया तो इवान ओर राहुल दोनो की आँखे हैरानी से फेल गई ओर फ़ौरन उस लैपटॉप को बंद कर दिया क्युकी उस फोल्डर मे ओर कुछ नही उस दिन की वीडियो थी जब उन लोगो ने आन्या के साथ गलत किया था, उस दिन का एम एम एस बनाया था विकास और साकेत ने ।
इस समय राहुल और इवान दोनो की आँखे गुस्से से लाल हो रही थी, और आन्या की हालत देख उनकी आँखों मे नमी भी आ गई थी
राहुल उठकर खिड़की से बाहर आसमान मे चांद को देखते हुए अपने हाथो की मुट्ठियों को कसकर गुस्से से बोला
राहुल :- इवान मै उस साकैत को ज़िंदा नहीं छोडूंगा, कितना घटिया इंसान है ये, उन दोनो ने मिलकर आन्या के साथ कितना गलत किया ओर तो ओर उसका एम एम एस भी बनाकर रखा है, मै उन दोनो को ऐसी मौत दूंगा की उनकी रुहे भी कांप उठेगी, ओर उन दोनो ने जो और लड़कियों के साथ गलत किया उनका हिसाब भी लूंगा, उन्हे महसूस करबाऊंगा उन मजबूरी और बेबस लड़कियों की मजबूरी को जिनकी ज़िंदगी इन दोनो ने बर्बाद की है, उन दोनो को भी वही तकलीफ वही दर्द झेलना पड़ेगा जो इन दोनो ने दुसरो को दिया है😡
इवान ( राहुल के कंधे पर हाथ रखते हुए ) :- मै तुम्हारे साथ हु राहुल, विकास ओर साकेत को सजा जरूर मिलेगी वो भी ऐसी जो उन लोगो ने कभी सोचा भी न होगा, तब तक के लिए उन दोनो को पुरी तरह से बर्बाद करने के लिए ये सबूत मे मीडिया मे लीक करवा देता हु जिससे उनका जो थोड़ा बहुत बिज़नेस भी बचा है वो भी ठप्प हो जाए ओर वो दोनो सडक पर आ जाये😡
राहुल ने हाँ मे सर हिलाया तो इवान ने कुछ और वीडियो देखे जिसमे विकास और साकेट मिलकर छोटे छोटे बच्चों के ऑर्गन निकालते और उन्हे बेच भी रहे थे, वो सारे सबूत जो उस पेंड्राइव मे थे कुछ को छोड़कर सब कुछ अपने एक आदमी को सेंड कर दिया ओर एक मैसेज भी लिखा की ये सब कुछ मीडिया मे सेक्रेट तरीके से भेज दे, किसी को भनक भी ना लगे की ये सब उसने भेजे है
सामने से किसी का ओके बोस का रिप्लाई आया तो उसने फोन ऑफ किया और फिर राहुल और इवान दोनो अपने अपने रूम मे आ गये, इवान जब रूम मे आया तब किआरा बेड पर अपने आपको सर से लेकर पाव तक कम्बल से लपेट कर आँखे बंद कर लेटी हुई थी और उत्कर्ष ओर वन्या वही उसके पास सो रहे थे, इवान उन्हे देख मुस्कुरा दिया फिर वो भी जाकर बेड के पास गया फिर बारी बारी वन्या ओर उत्कर्ष के माथे पर किस किया फिर जैसे ही किआरा के पास गया उसने देखा किआरा कि पलके बंद है ओर वो बार बार फड़फड़ा रही थी, इवान समझ गया की किआरा जाग रही है बस वो उसके सामने सोने का नाटक कर रही है तो इवान ने उसके गाल पर हाथ रख माथे पर किस किया फिर उसके कान के पास फुस्फूसा कर बोला
इवान :- जबरदस्ती आँखे बंद करने से नींद नहीं आती किआरा, उसके लिए रिलेक्स भी होना पड़ता है, ओर इतनी गर्मी मे ये कम्बल लपेट कर सोने की जरूरत नहीं है आराम से सो जाओ ओके गुड नाईट
इतना बोलकर इवान ने किआरा के कान को किस किया ओर वापस अपनी जगह आकर लेट गया, ओर कुछ ही मे सो गया
जब किआरा को महसूस हुआ की इवान सो गया हो तो उसने जल्दी से अपनी आँखे खोली ओर इवान को देखा तो वो सो चुका था, वो उठी ओर मुस्कुराकर इवान के माथे पर किस कर गुड नाईट बोलकर वो भी सो गई, किआरा के किस करने से इवान के चेहरे ओर स्माइल आ गई पर उसने अपनी आँखे नहीं खोली क्युकी वो भी सोने का नाटक कर रहा था
ईधर राहुल जैसे ही रूम मे आया उसकी नजर बेड पर पायल जी गोद मे सोई हुई आन्या पर गई, पायल जी ओर सुमित्रा जी ने जब राहुल को देखा तो पायल जी ने आन्या का सर तकिये पर आराम से रखा ओर सुमित्रा जी ने आन्या को कम्बल उठाया फिर राहुल से बोली
सुमित्रा जी :- बेटा तुम आराम करलो हम चलते है
राहुल ( उन्हे रोकते हुए ) :- नहीं बड़ी माँ, माँ आप यही रुकिए आन्या के पास मै तो बस एक फाइल लेने आया था मुझे कुछ काम है एक केस से रिलेटेड आप आन्या के पास ही रहिये इस बक्त किसी का उसके पास रहना जरूरी है
पायल जी :- पर बेटा फिर आप
राहुल ( उन्हे बीच मे ही रोकते हुए ) :- नहीं माँ आप यही रुकिए मै चलता हु
राहुल ने सुमित्रा जी और पायल जी की ना सुनते हुए उन्हे वही रुकने को कहा और कबर्ड के पास गया फिर वहा से एक फाइल निकलकर वो जैसे ही बंद करने को हुआ उसकी नजर वही कपड़ो के बीच छिपाकर रखी ब्लैक डायरी पर पड़ी तो उसने उसे उठाकर देखा जिसपर बहुत खूबसूरती से लिखा था * आन्या डायरी *
राहुल ने एक नजर आन्या की तरफ देखा जो सो रही थी फिर उस डायरी को उठाया और कबर्ड बंद कर फाइल और डायरी लेकर छत पर चला गया
वहा जाकर वो वही रखी चेयर्स पर बैठ गया फिर आन्या की डायरी पर हाथ फेर उसे चूम लिया क्युकी उसे उस डायरी मे आन्या का एहसास हो रहा था, उसकी आँखे नम हो गई थी वो खुदसे बोला
राहुल :- आय एम सॉरी आन्या तुम्हारी डायरी बिना तुम्हारी मर्ज़ी के पढ़ने के लिए, जानता हु ये गलत है पर मुझे ये भी पता है की अगर मुझे मेरे सवालों के जबाव चाहिए तो वो मुझे इसी डायरी मे मिलेंगे, और मै जानना चाहता हु की साकेत और विकास ने तुम्हे कैसे फसाया, और इस बक्त क्या हुआ है तुम्हे जो तुम मुझसे दूरी बना रही हो, तुमने जो बाते किसी को ना बताई वो इस डायरी मे जरूर लिखी होगी
इतना बोलकर राहुल ने उस डायरी को ओपन किया, उसके पहले पेज पर बहुत खूबसूरती से लिखा था * माय जर्नी माय लाइफ *
To be continued.......................
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट
Raziya bano
02-Feb-2023 06:02 PM
Nice
Reply
Gunjan Kamal
11-Dec-2022 02:22 PM
शानदार
Reply
Abhinav ji
11-Dec-2022 09:45 AM
Very nice
Reply